IPL 2021: RCB to wear blue jersey to pay tribute to covid 19 frontline workers | वनइंडिया हिंदी

2021-09-14 34

Royal Challengers Bangalore to wear a blue jersey in support of frontline workers during their IPL 2021 second phase match against Kolkata Knight Riders on September 20.The announcement of sporting the special jersey was made on RCB's official Twitter account on Tuesday as the franchise look to pay tribute to the COVID-19 heroes and frontline workers.RCB are known to sand up for a cause and the green jersey donned by the side to support the green movement is one example of that.

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सिंतबर से होने जा रहा है, दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई और मुंबई आमने-सामने होंगे, आईपीएल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शानदार खेल दिखाया है, पहले हाफ में टीम ने लगातार मैच जीते थे, दूसरे हाफ में भी टीम इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, दूसरे हाफ में आरसीबी अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर को खेलेगी, इस मैच में आरसीबी के खिलाड़ी टीम की जर्सी में नहीं उतरेगी, जी हां टीम रेड या फिर ग्रीन जर्सी में नहीं उतरेंगे, बल्कि ब्लू जर्सी में उतरेगी, कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपोर्ट में फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी ने यह फैसला लिया है।

#IPL2021 #RCBvsKKR #Bluejersey